Social

गांधी जयंती के अवसर पर सपा ने आयोजित किया आरोग्य शिबिर

कल्याण- समाजवादी पार्टी कल्याण जिला की तरफ से डोंबिवली में भव्य आरोग्य शिबिर का आयोजन किया गया। सपा के जिला कार्यालय में आयोजित इस शिबिर में रक्तदाब , इसीजी और अन्य जांच सहित नेत्र जांच शिबिर का आयोजन भी किया गया। इस शिबिर का सैकडों लोगों ने लाभ उठाया ।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रफीक हामिद सैय्यद ने शिबिर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर सपा की तरफ से यह आरोग्य शिबिर आयोजित किया गया है।

 

इस शिबिर का दोपहर तक सैकडों लोगों ने लाभ उठाया है। श्री गजानन अस्पताल और आई क्यू की तरफ से डाँक्टर मिश्रा , डाँक्टर राहुल कुमार यादव , डाँक्टर कंचन गौड आदि की टीम ने विशेष सहयोग दिया है।

इस शिबिर में रमेश यादव (सर ) आर्य विक्रम सिंह, शिवसागर यादव , नरेन्द्र सिंह, डाँक्टर आर डी गौतम , अब्दुल वाहिद शेख , राजकुमार सिंह, गुल्लु अंसारी, मुकेश चौरसिया , सत्यपाल सिंह, मुकेश यादव , रामसजन जायसवाल, पंधारी यादव , प्रमोद रजक और किसन केसरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। शिबिर की शुरूआत में सपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया।