FEATURED

सदभावना मंच डोम्बीवली ने लगाया आम्रपाली विधालय मे ठंडे पानी की मशीन।

विगत दिनो सदभावना मंच डोम्बीवली ने उल्लासनगर नं 3 मे स्थित आम्रपाली विधालय मे बच्चों की सुविधा के लिये ठंडे पानी का मशीन लगवाई,

इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जी सराफ ने कहा की वह शीध्र ही स्कूल की खराब हुई सीड़ियों को भी दुरस्त करवायेंगे।

ज्ञात रहे स्कूल इमारत के पहली एवं दूसरी मंजिल पर स्थित है,जिसमे करीबन 350 बच्चे पढ़ते है जिनको ऊपर जाने के लिये सीढ़ी असुरक्षित है,

उक्त अवसर पर ठाणे से आये सदभावना मंच के भूपेन्द्र गुप्ता एवं साथियों ने बच्चों को छाता वितरित की,

कार्यक्रम मे अग्रवाल समाज कल्याण ने जरूरत मंद बच्चों को पाठय सामाग्री वितरित की,

कार्यक्रम मे सदभावना मंच के उपाध्यक्ष योगेश अग्रवाल ,अनिल कुमार गर्ग, राजीव गुप्ता, महेश टिबरेवाल, अग्रवाल समाज के अनिल बसंल रजनीश अग्रवाल, एम डी श्रीवास्तव के अलावा काफी सख्यां मे लोग उपस्थित थे,

कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों का स्वागत स्कूल के मुख्य अध्यापक जितेन्द्र पाटील ने किया, एवं आभार मंच के सचिव मधुसूदन गांधी ने वयक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *