बंद पड़े ‘इरोज़’ थिएटर की मरम्मत का काम शुरू,नवीनीकरण के बाद ‘आईमैक्स’ के रूप में नई पहचान
मुंबई, दि. 14
पिछले छह साल से बंद पड़े ‘इरोज़’ सिनेमा हॉल की मरम्मत और नवीनीकरण का काम जारी है। रेनोवेशन के बाद यह सिनेमाघर ‘आईमैक्स’ के नाम से खड़ा होगा। इस थिएटर का निर्माण 1938 में हुआ था।
इरोज सिनेमा को ‘इनॉक्स’ समूह द्वारा मल्टी-स्क्रीन थिएटर के रूप में विकसित किया जा रहा था। अब यह थिएटर आईनॉक्स-पीवीआर ग्रुप के ‘आईमैक्स’ थिएटर के नाम से जाना जाएगा।