FEATUREDNational

नाथूराम देशभक्त ? उलझता जा रहा है मामला, राहुल गाँधी ने अब प्रज्ञा को आतंकवादी कहा

महात्मा गाँधी की हत्या के आरोप में फ़ासी की सजा पाने वाले नाथूराम गोडसे को संसद में सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा कथित रूप से देशभक्त कहे जाने पर होरहे हंगामा थमने का नाम नही ले रहा है. हलाकि इस मामले में सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार को ही सांसद में दो वार माफी मांग ली है.

लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने ट्वीटर से , ‘‘आतंकवादी प्रज्ञा ने आतंकवादी गोडसे को देशभक्त बताया। यह भारत के संसद के इतिहास का एक दुखद दिन है।’’ जिससे मामला उलझ गया है.इसके साथ राहुल गाँधी लोकसभा में विवादित बयान देने वाली भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह को ‘‘आतंकवादी’’ बताने वाली अपनी टिप्पणी पर कायम हैं।

भाजपा सदस्यों ने राहुल गाँधी द्वारा सांसद प्रज्ञा को आतंकवादी बोले जाने के विरुद्ध उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाये जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि इससे उन्हें कोई समस्या नहीं है। इसके साथ उन्होंने अपने बयान वापसी और माफ़ी मांगे जाने से इनकार किया.

प्रज्ञा के बयान पर शुक्रवार को लोकसभा में हंगामे के दौरान भाजपा के निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रज्ञा को ‘‘आतंकी’’ कहा था अत: कांग्रेस को भी इस मामले में माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस नेता के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की भी मांग की।

उधर, भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में की गयी अपनी विवादित टिप्पणी के लिए शुक्रवार को सदन में माफी मांगी और कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया था। गौरतलब है कि प्रज्ञा ने बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान उस वक्त विवादित टिप्पणी की थी जब द्रमुक सदस्य ए राजा बोल रहे थे। प्रज्ञा की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *