LatestPoliticalUncategorized

सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे का चुनावी स्टंट “अस्पताल हम सुधारेंगे,पर तारीख नहीं बताएंगे”

कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका के मनपा संचालित अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं की कमी की खबरें लगातार अखबारों की सुर्खियां बनती रही है लेकिन आश्चर्यजनक रूप से कल्याण डोंबिवली मनपा में सत्ता में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के लगातार 25 वर्ष सत्तासीन होने के बावजूद मनपा अस्पतालों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती गई है.

कल्याण लोकसभा से शिवसेना से ही सांसद श्रीकांत शिंदे पेशे से चिकित्सक है उनके पिता एकनाथ शिंदे ठाणे जिला शिवसेना प्रमुख हैं इसके साथ वे ठाणे जिले के पालक मंत्री के साथ राज्य मंत्रिमंडल में आरोग्य मंत्री भी हैं बावजूद इन सबके कल्याण के रुक्मिणी बाई अस्पताल और डोंबिवली के शास्त्रीनगर अस्पताल में दिन-ब-दिन सुविधाएं खत्म होती जा रही है

ज्ञात हो कि पिछले साढे 4 साल के कार्यकाल में कल्याण डोम्बिवली के नागरिकों को अपने सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे द्वारा इन अस्पतालों में सुधार के कोई प्रयास नहीं दिखा.और यहां यह जिक्र करना आवश्यक है कि इन्हीं के कार्यकाल में लगभग 1 वर्ष पहले डोंबिवली पूर्व के मनपा संचालित प्रसूति गृह आश्चर्यजनक ढंग से बंद हो गया. अब चुनाव के महज 1 महीने पहले इन राजनीतिक दलों के नेताओं की नींद खुली है और लोगों को शांत करने के लिए अनेक घोषणा बाजी की जा रही है जिसे हवाई घोषणाबाजी  कहीं जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी लोगों में यह भी चर्चा है सांसद शिंदे कल्याण और डोंबिवली के अस्पतालों में यथाशीघ्र सुधारे कार्य शुरू करने की घोषणा तो कर रहे हैं लेकिन तारीख नहीं बता रहे है.

मुम्बई आसपास इंपैक्ट – कल्याण डोंबिवली की आरोग्य समस्याओं की गूंज मंत्रालय पहुंची।

ज्ञात हो कि दो दिन पहले सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे की अध्यक्षता में डोम्बिवली पूर्व के शास्त्रीनगर अस्पताल में भूमिपूजन का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.जिसमे इस अस्पताल में प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशीप (पीपीपी) योजना के तहत अगले दो महीने के अंदर मरीजो के चिकित्सा जाँच के लिए उपयोगी अनेक मशीनरी लगाईं जायगी.इसके लिए कल्याण मनपा प्रशासन का देश की चर्चित क्रेसना कम्पनी से कॉन्ट्रैक्ट किये जाने की चर्चा है.और इसी के भूमिपूजन का कार्यक्रम गत रविवार को किया गया था. लेकिन ये सेवा शुरू करने के लिए क्रेसना संस्था ने तारीख नही बताते हुए कम से कम २ महीने का समय माँगा है.

मनपा प्रशासन अपने क्षेत्र के नागरिकों के आरोग्य संबंधी समस्या सुलझाने प्रतिबद्ध -आयुक्त गोविन्द बोडके

इधर लोकसभा की तारीख कभी भी घोषित की जा सकती है.और अगले दो महीने तक लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाएगी.ऐसे में सांसद डॉ शिंदे का दो दिन पूर्व किया हुआ भूमिपूजन कार्यक्रम पिछले लोकसभा चुनाव के पहले इन अस्पतालों में सुविधा देने के किये गए वादे की तरह ये कार्यक्रम भी महज चुनावी वादा भी नही साबित हो जाये.क्योकि अनेक नागरिको के अनुसार पिछले लोकसभा चुनाव में कल्याण लोकसभा सिट से शिवसेना की तरफ से युवा डाक्टर उम्मीदवार डॉ श्रीकांत शिंदे के उतारे जाने पर कल्याण डोम्बिवली के नागरिको में आशा की किरण जगी थी.उनके अनुसार अपने क्षेत्र में डाक्टर के सांसद बनने से लोगो के आरोग्य सम्बन्धी समस्याओ से पूरी तरह से निजात मिलने की आशा व्यक्त की गयी थी.

डोम्बिवली; सांसद डाक्टर,पालक मंत्री और राज्य मंत्री, आरोग्य मंत्रालय में हिस्सेदार,फिर सरकारी अस्पताल बंद क्यों ?

सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में यहाँ के लोगो के आरोग्य सम्बन्धी समस्या पूरी तरह से खत्म करने का वचन दिया था.और डोम्बिवली के शास्त्रीनगर अस्पताल को हर नागरिक सुविधा दिलवाने का वादा किया था.लेकिन अपने साढे चार साल के कार्यकाल में सांसद डॉ शिंदे ने इस अस्पताल की कभी सुध नही ली. और कभी इस अस्पताल में मरीजो को क्या क्या समस्या है इसकी जानकारी लेने की जहमत नही उठाई.गाहे बगाहे सिर्फ कार्यक्रम में ही इन अस्पतालों में जाते रहे है.सांसद डॉ शिंदे के इसी रवैये के कारण कल्याण डोम्बिवली के नागरिको में असमंजस का माहौल है.और दो दिन पूर्व इन अस्पतालों में बिना निश्चित तारीख बताये पिपिपी योजना के तहत विभिन्न सुविधा देने की घोषणा को चुनावी स्टंटबाजी और हवाई घोषणा मान रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *