जरूरतमंद लोगो की मदद करना सभी लोगों का कर्तव्य है- पी. डी. सर्राफ
आज अग्रवाल समाज कल्याण एवं अखिल भारतीय मानस समिती कल्याण ने संयुक्त रूप से मुक्त जीवन आश्रम शाहपुर का दौरा किया एवं वहां के रहवासियो के लिये जीवन उपयोगी वस्तुये उपलब्ध कराई। प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख श्री पी. डी. सर्राफ ने सभी लोगों से आग्रह किया कि जहां जीवन उपयोगी सामान की जरूरत है वह निसंकोच उपलब्ध कराये। ज्ञात रहे मुक्तजीवन आश्रम शाहपुर के नजदीक करीबन 68 एकड़ जमीन में फैला हुआ है और इसमें काफी संख्या में कुष्टरोगी के मरीज एवं वृद्ध महिलाएं एवं पुरुष बिना कोई फीस दिये रहते है।
प्रतिनिधि मंडल में डॉ. नवीन मोदी, वेणु गोपाल, अनिल कुमार गर्ग, जितेंद्र गुप्ता, मनोज अग्रवाल के अलावा शाहपुर अग्रवाल समाज के लोग भी उपस्थित थे। ज्ञात रहे अग्रवाल समाज कल्याण पहले भी ऐसे आयोजन करता आया है हाल में आई बाड़ से पीड़ितो के लिए मोहना में सद्भावना मंच डोम्बिवली के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर एंव मुफ्त दवाइयों के वितरण के साथ मुफ्त राशन की भी व्यवस्था की थी, रामबाग सिथत अनाथ आश्रम में बच्चों के लिए भी खाने के समान की व्यवस्था करता आया है !
ये भी पढ़े – अग्रवाल समाज कल्याण द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर भजन संध्या का भव्य आयोजन