नवाब मलिक की जमानत याचिका पर सुनवाई अगले हफ्ते
मुंबई, दि. 25
मुंबई में कुख्यात दाऊद इब्राहिम की संपत्ति से संबंधित वित्तीय हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार नवाब मलिक की जमानत याचिका पर अगले सप्ताह से सुनवाई होगी।
अरबों खरबों रुपए के मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी हसन अली खान का निधन
मलिक के वकील ने मांग की है कि इस याचिका पर मेरिट के साथ-साथ मेडिकल आधार पर जमानत दिए जाने पर भी सुनवाई होनी चाहिए.
उद्धव ठाकरे की सुप्रीम कोर्ट में दाखिल “शिवसेना मेरी” वाली याचिका टली
लेकिन क्या मलिक वित्तीय दुर्विनियोजन अधिनियम में एक बीमार व्यक्ति की अवधारणा के अंतर्गत आता है? कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान मलिक के वकीलों को आदेश दिया था कि मरीज के लिए आवश्यक इलाज के दस्तावेज के साथ कोर्ट को समझाएं कि उनकी हालत वाकई नाजुक है।
DRI सोने की तस्करी के खिलाफ अभियान में 101 किलो सोना जब्त, 10 लोग गिरफ्तार
सभी कागजात देखने के बाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को माना कि मलिक की हालत गंभीर है। और अगले हफ्ते कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई रखी है।
—-

