सदभावना मंच डोंबिवली द्वारा ऋषिवर किरीटभाई का भव्य भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ
सदभावना मंच डोंबिवली द्वारा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवत कथा वाचक ऋषिवर किरीट भाई जी का सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है। यह आयोजन डोंबिवली पूर्व के कल्याण शील रोड पर स्थित रीजेंसी अंनतम गृह संकुल में किया गया है।
12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक शाम 3:00 बजे से आयोजित इस कथा ज्ञान यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को उपस्थित रहने की विनंती सदभावना मंच डोंबिवली के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास जी सराफ, उपाध्यक्ष अनिल कुमार जी गर्ग, सचिव मधुसूदनजी गांधी, संगठन मंत्री कमलजी सेन, आयोजन समिति के अध्यक्ष महेशजी टिबडेवाल, रामनिवासजी कारवां, दिनेश सोमानीजी, योगेश अग्रवालजी ओमप्रकाशजी भूतडा, श्रीबल्लभ लोहाटीजी, राजीव गुप्ताजी और आत्माराम डिडवानिया जी ने सामूहिक रूप से की है।
कार्यक्रम बड़ा है भव्य है और इस हिसाब से सद्भावना मंच डोंबिवली द्वारा इस आयोजन में इच्छुक श्रद्धालुओं को आगे आकर यथाशक्ति योगदान देने का आवाहन भी किया गया है। इस बाबत अधिक जानकारी के लिए सद्भावना मंच डोंबिवली के पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।