एकनाथ शिंदे – अमित शाह मुलाकात, वित्त विभाग की कार्यशैली पर जताई नाराज़गी
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल देखने को मिली जब राज्य के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से विशेष मुलाकात कर वित्त विभाग से जुड़ी गंभीर शिकायतें दर्ज कराईं। सूत्रों के मुताबिक, शिंदे ने यह साफ तौर पर कहा कि उनके मंत्रालय से संबंधित कई विकास योजनाओं की फाइलें वित्त विभाग में अटक रही हैं, जिससे प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
पुणे में हुई इस बैठक के दौरान शिंदे ने दो प्रमुख मुद्दे उठाए – वित्त विभाग द्वारा फाइलों में हो रही देरी और रायगढ़ व नासिक जिलों के पालकमंत्री की नियुक्ति का अब तक लंबित रहना। उन्होंने अनुरोध किया कि इन दोनों मामलों को शीर्ष स्तर पर प्राथमिकता दी जाए।
गौरतलब है कि वर्तमान में महाराष्ट्र में महायुति सरकार सत्ता में है, जिसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) शामिल हैं। ऐसे में शिंदे और अजित पवार के बीच टकराव की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं। अजीत पवार वर्तमान में राज्य के वित्त मंत्री हैं और इसी विभाग को लेकर शिंदे की यह नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है।
इससे पहले अमित शाह ने रायगढ़ किले पर छत्रपती शिवाजी महाराज की 345वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसी दौरे के दौरान रात करीब 11 बजे शिंदे और शाह के बीच यह महत्वपूर्ण बैठक हुई।
फिलहाल अजीत पवार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को महायुति सरकार के भीतर बढ़ते तनाव के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।