अग्रवाल समाज कल्याण द्वारा आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को शैक्षिक व खाद्य सामग्री का वितरण
अग्रवाल समाज कल्याण द्वारा शाहपुर तहसील अंतर्गत जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय, विहिरीचा पाडा में कक्षा 1 से 4 तक के लगभग 37 जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षिक किट, स्कूल उपयोगी साहित्य, खेल सामग्री एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

इस शैक्षिक किट में बालमित्र पुस्तक, ज्योमेट्री बॉक्स, पेन, पेंसिल, शार्पनर, रबर, गोंद, क्राफ्ट पेपर, ड्राइंग बुक और रंग शामिल थे। इसके अतिरिक्त, बारिश के मौसम को देखते हुए समाज द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को छत्री (छाता) प्रदान की गई, जिससे विद्यार्थियों के चेहरों पर विशेष प्रसन्नता देखने को मिली।
हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी शैक्षिक सामग्री व सम्मानित किए मेधावी छात्र
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, और अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी की सहभागिता सराहनीय रही।
ॐ
समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रवाल समाज कल्याण विगत कई वर्षों से शाहपुर, वाडा, भिवंडी, टिटवाला और कल्याण क्षेत्र के आदिवासी व दुर्गम इलाकों में समाजसेवा कर रहा है।
समाज के सचिव नितिन अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के अलावा समाज द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशनों और विद्यालयों में ठंडे पानी की मशीनें भी लगाई गई हैं। अब तक 22 स्थानों पर यह सुविधा स्थापित की जा चुकी है और जल्द ही राकेश गुप्ता के सहयोग से नूतन विद्यालय, कल्याण में भी मशीन लगाई जाएगी।

कार्यक्रम के समापन पर समाज के कोषाध्यक्ष रजनीश अग्रवाल ने विद्यालय प्रशासन, प्रधानाध्यापक, शिक्षकों के साथ-साथ रमाकांत अग्रवाल का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो सका।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल बंसल, राजीव गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, आर. के. आर्य, और अंकित गुप्ता का योगदान उल्लेखनीय रहा।


