हिंदू जनजागृति समिति के रमेश शिंदे को ‘सांस्कृतिक योद्धा पुरस्कार’
मुंबई, दि. 27
हिंदू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ‘सांस्कृतिक योद्धा पुरस्कार’ से सम्मानित किया। यह पुरस्कार एक ‘स्मारक चिह्न’ और एक लाख रुपये के चेक के रूप में है।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विद्यापीठ में ‘सेव कल्चर सेव इंडिया’ फाउंडेशन द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ‘सेव कल्चर सेव इंडिया’ फाउंडेशन के संस्थापक और भारत के सूचना आयुक्त उदय माहुरकर मौजूद रहे।
राष्ट्र और भारतीय संस्कृति के विरोधियों के विरुद्ध संवैधानिक तरीकों से निरंतर संघर्ष करते रहने वाले चित्रकार एम.एफ. हुसैन और डॉ. शिंदे को यह पुरस्कार जाकिर नाइक के राष्ट्रविरोधी और असामाजिक स्वभाव को जनता के सामने लाने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति की रक्षा में किताबें लिखने के लिए दिया गया है।
हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन, फिल्म निर्माता प्रवीण चतुर्वेदी, पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा, पत्रकार प्रदीप भंडारी, वैशाली शाह, संजीव नेवर और मनीष बरडिया को भी ‘सांस्कृतिक योद्धा’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विकृत सामग्री बनाकर देश के युवाओं का जीवन बर्बाद करने वालों को बेनकाब करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘कृपाय ध्यान दे’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।