कल्याण: पिसवली में युवक को चाकू से गोदकर हत्या
पुरानी दुश्मनी के कारण कल्याण के पिसवली गाव मे एक युवक की चाकू से गोंदकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है। मानपाडा पोलीस ने इस मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मानपाडा पोलीस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व के पिसवली गांव निवासी शैलेश अविनाश सिलवंत उम्र 32 वर्ष, की 25 वर्षीय किरण प्रभाकर शिंदे से किसी बात पर पुरानी दुश्मनी थी इसी कारण आरोपी किरण शिंदे ने कल रविवार 10:45 बजे शैलेश सिलवंत पर धारदार चाकू से अनेकों वार किए।
जिससे शैलेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक शैलेश के छोटे भाई विकी ने पुलिस में किरण शिंदे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया है और पुलिस ने आरोपी शिंदे को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है