हास्य कवि सम्मेलन “गुदगुदी“ ठाणे के मराठी ग्रन्थ संग्रहालय सभागृह में सम्पन्न
कई सालों से हास्य कवि सम्मेलन “गुदगुदी“ का आयोजन वाशी के विष्णुदास सभाग्रह में होता था परन्तु इस वर्ष विष्णुदास आडिडोरियम का दुरुस्ती कार्य शुरू होने से यह कार्यक्रम थाने में किया गया हौसला प्रसाद अन्वेषी जी की अध्यक्षता और अतिथि शायर -अफ़सर दकानी जी की उपस्थिति में संपन्न इस हास्य कवि सम्मेलन में सभी उपस्थित कवियों ने अपनी अच्छी और मन को गुदगुदा देने वाली कविताएं सुनाई. कार्यक्रम के मंच संचालक कुमार जैन थे.
कार्यकम के आयोजक अग्निशिखा मंच की अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेविका व लेखिका अलका पाण्डेय द्वारा जारी परेश विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम में आमंत्रित कवि गण – एन. बी सिंह नादान , दिनेश बैसवारी , रेखा रोशनी , जवाहर लाल निर्झर , नज़र हयातपुरी, किसन तिवारी , राधेश्याम सत्यार्थी , अरुण प्रसाद मिश्र – अनुरागी , कविता राजपूत , पवन तिवारी , तनुजा चौहान ,आंन्नद मिश्र , अश्विन पाण्डेय , अजय शुक्ल – बनारसी, थे.
विज्ञप्ति के अनुसार माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्वल्त् कर माँ सरस्वति की वंदना से शुरुवात की गई. आभा दवे नेकी ने सरस्वती वंदना का शानदार गीत पेश किया. इसके साथ सारे कवियो ने अपनी उतकृष्ठ रचनाओं से दर्शकों की तालियाँ बटोरी, बीच बीच में जैन साहब चुहल बाज़ी ने वातावरण में एक ख़ुशनुमा माहौल पैदा किया
अंत में सहयोगी श्रीरामशर्मा जी ने चंद पंक्तियों में अपनी बात समाप्त की मंच की अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेविका व लेखिका अलका पाण्डेय ने सबका ह्दय से आभार व्यक्त किया व जलपान करा कर कार्यकर्म को अगले साल मिलने की घोषणा की