कल्याण मे अग्रसेन जयंती आज
कल्याण मे महराजा अग्रसेन जी की जंयती 15 अक्टूबर को राजस्थान भवन पारनका मे मनाई जायेगी, समाज के अघ्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने बताया की अवसर पर माता की चौकी के अलावा समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का भी सम्मान किया जायेगा।

समाज के सचिव नितिन अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे रेजंसी गुरुप के सी एम डी महेश अग्रवाल जी के अलावा दिनेश नटवरलाल खेतान, सजंय अग्रवाल, नवीन बंसल,प्रदीप रुगंटा,पी डी सराफ,योगेश अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, मुकेश जिंदल, दामोदर अग्रवाल ,डां विवेक अग्रवाल, नीरज गर्ग सुनील पोद्दार के अलावा काफी संख्या मे समाज के गणमान्य लोगों के उपस्थित रहने की स्विकरती मिल चुकी है,
समाज के कोषाध्यक्ष रजनीश अग्रवाल ने सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने की विनती की है।