अग्रवाल समाज कल्याण ने धूमधाम से मनाया गया होली स्नेह सम्मेलन

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अग्रवाल समाज कल्याण द्वारा कल्याण स्थित नक्षत्र वेकेंट हाल मे होली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

इस आयोजन में अग्रवाल समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में सपरिवार उपस्थित रहकर जोर शोर से होली स्नेह मिलन का लुफ्त उठाया।

समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुये बताया की कार्यक्रम मे कल्याण एवं उसके आसपास जैसे भिवंडी,डोबिंबली, अबंरनाथ, टिटवाला, शाहपुर, कसारा,थाना के लोग अपने परिवार के साथ उपस्थित थे।

कार्यक्रम मे अतिथि के रूप प्रदीप रूंगटा, पी डी सराफ, योगेश अग्रवाल, सुनिल पौद्दार, संजय अग्रवाल, डां विवेक अग्रवाल, डां सुरेश गोयल, डां युवराज चौखे, प्रकाश कनोजिया, अरूण मोरे, के अलावा काफी संख्या मे सदस्य एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम मे मुख्य आकर्षण भगवान राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली रही,जिसका उपस्थित महिलाओं ने भरपूर आनंद उठाया।

कार्यक्रम का संचालन तुलसीराम बसंल ने किया, उपस्थित लोगो का आभार समाज के सचिव नितिन अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे अनिल बंसल, रजनीश अग्रवाल, आत्मा राम डिडवानिया, राजीव गुप्ता, रमाकांत अग्रवाल, योगेश गर्ग, डी पी अग्रवाल, वी पी मित्तल, राजेश मित्तल का सहयोग सराहनीय रहा.
