CrimeFEATURED

बस स्टैंड में बस के निचे आने से एक यात्री की घटना स्थल पर ही मौत

ठाणे जिले भर में इन दिनों सडक दुर्घटनाओ में अचानक से बढ़ोतरी हुई है कल ही डोम्बिवली में दो अलग अलग दुर्घटनाओ में ४ लोगो की मौत हो गयी है जिसमे तीन तो एक ही परिवार के सदस्य थे. आज वुधवार को मुरवाड बस स्टैंड पर बस में चढ़ने के प्रयास में एक यात्री के बस के चक्कों के नीचे आजे से उस यात्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. यात्री का नाम सुदाम भालेराव (लगभग ५५ वर्ष) है।

सुदाम मुरबाड तालुका के विढे गांव का निवासी है और वर्तमान में नौकरी उसकी उल्हासनगर में थी. इसीलिए वहा रहता था। आज सुबह सुदाम भालेराव जब मुरबाड़ बस डिपो पर बस पकड़ने गया तो उसे स्टैंड में शाहपुर से आई बस (एमएच 1 बीएल 199) प्रवेश करती हुई दिखी और तेज गति से चल रही बस में चढ़ने के दौरान सुदाम का संतुलन बिगड़ गया और वो सीधा  बस के पहियों के नीचे आगया जिससे घटना स्थल पर ही सुदाम भालेराव की मृत्यु हो गई। ।  घटना की सूचना मिलने के बाद मुरवाड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्ट मार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *