परिवार में 9 लोग फिर भी मिले 5 वोट, विलखकर रो पड़ा उम्मीदवार,
जालंधर। गुरुवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एक शख्स रो पड़ा। जालंधर लोकसभा सीट से निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतरे इस शख्स का नाम नीटू है। यहां टांडा रोड पर इसका शटर का कारोबार है। जालंधर ही नहीं, आसपास के इलाके में भी यह नीटू शटरां वाला के नाम से मशहूर है। जहां तक मशहूर होने के कारण की बात है, 4 साल पहले गणतंत्र दिवस पर नीटू के हाथ बम नुमा एक संदिग्ध चीज लग गई थी। इसके बाद ही वह चर्चा में आया था। अब शहर का शायद ही कोई कोना-कोई दीवार होगी, जहां कहीं नीटू शटरां वाला लिखा न मिल जाए।
मतगणना केंद्र पर आंखों में आंसू लिए नीटू ने कहा कि उसके मोहल्ले के लोगों ने माता चिंतपूर्णी की कसम खाकर इन्हें वोट करने की बात कही थी। इसके अलावा इसके खुद के परिवार के 9 वोट हैं। नीटू के होश तो उस वक्त उड़ गए, जब परिवार के वोट भी पूरे नहीं मिले। चेकिंग कराने पर नीटू को पता चला कि उसके परिवार के कुल 9 में से उसे 5 वोट ही आए हैं, बाकी 4 वोट कहां किसके खाते में गए, कुछ पता नहीं। नीटू ने कहा कि साफ-साफ बेईमानी हुई है। राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी हो या कोई और, सबके सब चोर हैं। मैं तौबा करता हूं, आगे से इलेक्शन नहीं लड़ूंगा।
Sources – ABI News