Latest

मनसे से युति के लिए उद्धव ठाकरे गुट सकारात्मक, संजय राउत ने दिए संकेत

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अनेक नेताओं द्वारा इन दिनों उद्धव बालासाहब ठाकरे गुटके शिवसेना से गठबंधन किए जाने का आग्रह का बैनर का मुद्दा मीडिया में इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है। कल गुरुवार को मनसे के नेता द्वारा दैनिक सामना के कार्यकारी संपादक संजय राऊत से मुलाकात कर उन्हें इस बाबत पत्र दिए जाने की चर्चा मिडिया में जोर शोर से चल रही थी।

आज शुक्रवार सुबह शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा इन्ही विषयों पर आयोजित पत्रकार परिषद में मनसे – यूबीटी शिवसेना में गठबंधन होने के लिए सकारात्मक संकेत दिए हैं।

आज सुबह शिवसेना सांसद राउत ने पत्रकार परिषद में पत्रकारों द्वारा मनसे और यूबीटी शिवसेना में गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें किसी के भी मध्यस्थता की नौटंकी करने की आवश्यकता नहीं है

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे दोनों भाई हैं इन दोनो में से किसी को भी लगेगा की बात करनी है तो वे फोन करके एक दूसरे से अपनी इच्छा जाहिर कर सकते है। और दोनों भाई इस पर निर्णय ले सकते हैं। इसमें किसी के भी मध्यस्थता की नौटंकी की आवश्यकता नहीं है।

इससे पहले सांसद राउत अपने बारे में कहते हुए पत्रकारों को बताया की मनसे प्रमुख राज ठाकरे से उनके भी संबंध अच्छे हैं उन दोनों ने वर्षों तक अच्छे और बुरे दिन साथ में बिताए हैं और अभी भी वह संबंध बरकरार है।

ऐसे में मुझे भी किसी की मध्यस्थता की आवश्यकता नहीं है अपने पूरे पत्रकार परिषद में संजय रावत ने मनसे – यूबीटी सेना से गठबंधन के विषय पर किसी भी तरह का नकारात्मक जवाब नहीं दिया।

शिवसेना नेता रावत ने इसी विषय पर उद्धव ठाकरे से चर्चा होने का भी जिक्र पत्रकारों परिषद में किया और उन दोनो में इस पर किसी के भी मध्यस्थता की नौटंकी की आवश्यकता नहीं होने की बात कही।

संजय राउत के बयान से यह साफ हो गया है की उद्धव ठाकरे गुटकी शिवसेना भले ही मनसे से गठबंधन करने की पहल नहीं कर रहा है लेकिन अगर मनसे नेता के तरफ से यह पहल हो तो निश्चित ही इसके सकारात्मक परिणाम हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *