पुणे के पास स्थित तलेगाव डैम में एक ही परिवार के तीन लोगो की डूबने से मौत
महाराष्ट्र के पुणे जिले के तालेगांव के पास एक बांध के गहरे पानी में डूबने से एक नाबालिग समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रविवार दोपहर मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार परिवार वहां पिकनिक मनाने गया था। परिवार के तीन अन्य सदस्यों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल ने डूबने से बचा लिया। एनडीआरएफ का दल पास में ही एक प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लेने आया हुआ था।
मृतकों की पहचान प्राशिल आधव (7), अनिल कोलसे (58) और प्रितेश अगाले (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में दुर्घटना में मौत मामला दर्ज कर लिया गया है।