FEATUREDSocial

हिन्दू जनजागृति समिति के ‘कुम्भ मेला प्रयागराज 2019’ एंड्राईड अ‍ॅप जारी।

कुंभ की धार्मिक तथा आध्यात्मिक जानकारी देनेवाले इस अ‍ॅप का आज ज्योतिष एवं द्वारकाशारदा पीठाधीश्‍वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराजजी के शुभ करकमलों द्वारा लोकार्पण किया गया । यहां के श्री मनकामेश्‍वर मंदिर में यह लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ । इस समय शंकाराचार्यजी को हिंदी ‘सनातन पंचांग 2019’ भेट दिया गया । शंकराचार्यजी ने आशीर्वचन देते समय कहा की, बहुत अच्छा है । सनातन कोई है तो वह ईश्‍वर है । स्मृति एवं पुराणों में लिखा गया ईश्‍वर प्रदत्त ज्ञान ही सनातन है । शास्त्रो ने कहा हुआ कर्तव्यों का निर्वाहनही सनातन है । उसे हमें भूलना नहीं चाहिए । सनातन धर्म के आचरण करने सें ही समाज में परिवर्तन आयेगा । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगलेजी तथा उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य के समन्वयक विश्‍वनाथ कुलकर्णी उपस्थित थे ।

सभी श्रद्धालु यह एंड्राईड अ‍ॅप गुगल प्ले-स्टोर पर डाऊनलोड कर सकते है ।

अधिक जानकाही हेतू Link :* 👉 https://play.google.com/store/apps/details?id=hjs.android.kumbh इस पर जाए ।

*हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा निर्मित एंड्राईड अ‍ॅप की विशेषताएं !*

1. कुम्भ मेला की विस्तृत जानकारी तथा समाचार

2. राजयोगी (शाही) स्नान की तिथियां तथा प्रयागराज पहुंचने की जानकारी

3. प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन एवं नाशिक आदी कुंभपर्वक्षेत्र का पौराणिक माहात्म्य एवं धार्मिक महत्त्व

4. देवालय दर्शन, हिन्दू देवी-देवता, वेशभूषा, आदर्श दिनचर्या, श्राद्धकर्म आदि विषयों पर धर्मशिक्षा

5. प्रयागराज में आये श्रद्धालुआें के सुविधा हेतु होटल, रेस्टॉरेंट, एटीएम्, चिकित्सालय की जानकारी

6. हिन्दू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था की ओर सें कुम्भ में राष्ट्र एवं धर्म विषय में लगायी गयी प्रदर्शनी

7. ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’पर जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *