ठाणे शिक्षा निरीक्षक ५००० रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार
ठाणे भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) ने एक छात्र से कथित तौर पर घूस लेने के आरोप में ठाणे शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम हीरमन माली है और वह शिक्षा विभाग में निरीक्षक है।
छात्र को एक जूनियर कॉलेज में ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश मिला था लेकिन वह अपने घर के समीप किसी कॉलेज में पढ़ना चाहता था। यहां एसीबी की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गयी। माली ने कथित तौर पर छात्र से कॉलेज बदलने के एवज में 5,000 रुपए मांगे थे।
छात्र इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर मंगलवार को माली को उसके दफ्तर में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। माली के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।