नायर अस्पताल के डा. पायल तडवी आत्महत्या मामले में तीनो आरोपी डाक्टर गिरफ्तार.
मुंबई के प्रसिद्ध नायर अस्पताल में सहयोगी डाक्टरों द्वारा प्रताड़ित किये जाने के कारण डॉ. पायल तडवी के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने तीनो दोषी डाक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है.और वुधवार को यहाँ के विशेष अदालत में हाजिर करवाके पुलिस हिरासत की मांग की जायगी. जिससे मामले की विस्तृत जानकारी मिल सके.
ज्ञात हो कि नायर हॉस्पिटल में स्त्री व् प्रसूति रोग विशेषज्ञ की दुसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही छात्रा डा पायल तडवी ने पांच दिन पहले आत्महत्या कर ली थी.और मरने के पहले मृतक डा तडवी ने रोते हुए अपनी माँ को फोन कर अपने ही अस्पताल के तीन सहयोगियों द्वारा लगातार प्रताड़ित किये जाने की बात कही थी. जिसमे उसने डा. हेमा आहुजा, डा. भक्ती माहेरे आणि डा. अंकिता खान्डेलवाल का नाम लिया था. इसी आधार पर मृतिका की माँ ने पुलिस को उक्त तीनो डाक्टरों को नामजद किया था.
आरोपी डाक्टरों की उची पहुच के कारण शायद पुलिस इन्हें गिरफ्तारी में देरी कर रही थी इसीके विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के मुंबई महानगर मंत्री अमेय महाडिक ने राज्य सरकार में मंत्रो गिरीश महाजन,नायर अस्पताल के डीन और मुंबई पुलिस के डीसीपी दत्ता नलावडे को ज्ञापन देते हुए घटना की निष्पक्ष जांच और आरोपियों की यथा शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की थी.
Sources – ABI News