मिल मजदूर संघर्ष समिति द्वारा रविवार को मिल मजदूरों की बैठक
मुंबई, दि. 19
मिल मजदूरों के आवास के लंबित मुद्दे को हल करने के लिए दादर में 25 जून को मिल मजदूर संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गयी है। यह सवाल पिछले 22 साल से कौंध रहा है।
बैठक सुबह 10:30 बजे शारदा मंगल कार्यालय, मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय, दादर (पूर्व) में होगी।
विधायक सुनील राणे, मिल वर्कर्स सह नियंत्रण समिति के अध्यक्ष व अन्य वक्ता सभा का मार्गदर्शन करेंगे।
शेष डेढ़ लाख मिल कर्मियों को आवास उपलब्ध कराने, कोन (पनवेल) में आवासों के कब्जे में आ रही दिक्कतों को दूर करने, आवंटन हेतु उपलब्ध आवासों की मरम्मत, आवासों के कब्जे में तेजी लाने की नीति घोषित करने की लम्बित मांगों पर और उन्हें पूरा करने के लिए आगे के आंदोलन की दिशा क्या हो, इस पर सभा में चर्चा होगी।