FEATURED

“मांगी नाव न केवट आना, कहइ तुम्हार मरमु मै जाना” अक्षयवट ही केवट हैं….जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी

प्रेम चौबे

वसई वसंत नगरी,ग्राऊंड में उत्तर भारतीय विकास संस्था के तत्वावधान मे अविरल प्रवाहित होने वाली नव दिवसीय श्री रामकथा के सप्तम दिवस (बृहस्पतिवार) की अमृतवर्षा में श्रोताओं को विद्यावाचस्पति , पद्मविभूषण ,चित्रकूट तुलसीपीठाधीश्वर रामानंदाचार्य जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी द्वारा केवट प्रसंग का सुंदर वर्णन किया गया।

राम और कृष्ण मे कोई अंतर नहीं, उनके नयन गंभीर हैं, इनके चपल विशेष – पद्मविभूषण रामभद्राचार्य

जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी द्वारा केवट प्रसंग का सुंदर वर्णन करते हुए केवट के प्रेमभक्ति की निश्छल चतुराई से अपने परिवार सहित श्रीराम के चरणों का चरणोदक ले अपने समस्त पूर्वजों का उद्दार किया,

केवट को बुध्दि संबोधित करते हुए नाव रूपी विद्या मे गुरु, भक्ति सहित प्रभु श्रीराम सवार होकर सुरसरी पार किया।

सोलह कलाओं से परिपूर्ण है मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम – जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य

23 दिसम्बर से 31 दिसंबर तक सत्य ,सनातन संस्कृत के रक्षार्थ व प्रचार , प्रसार के आध्यात्मिक विचारों की गंगा में प्रतिदिन हजारों भक्तजनों की उपस्थिति मे अपने जीवन को धन्य कर रहे हैं।

पद्मविभूषण संत रामानंदाचार्य श्री रामभद्राचार्य जी द्वारा श्रीराम कथा 23 दिसंबर से

विशेष उपस्थिति मे गुरूवार के दिन पालघर सांसद राजेंद्र गावित, वसई विधायक हितेंद्र ठाकुर, नालासोपारा विधायक क्षितिज ठाकुर, पूर्व उपमहापौर उमेश नाइक, पूर्व सभापति भरत मकवाना, पूर्व सभापति निलेश देशमुख सहित तमाम गणमान्य लोगों ने कथा में शामिल होकर परम पूज्य पद्म विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर रामानंदाचार्य जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के दर्शन प्राप्त कर उनका आशीर्वाद लिया।

जोगेश्वरी में श्रीमद्भागवत कथा 24 से

आयोजन समिति उ.भारतीय विकास संस्था के संरक्षक व मार्गदर्शक पूर्व उपमहापौर उमेश नाईक,अध्यक्ष राजेश पांडेय , कार्याध्यक्ष के.डी.महामंत्री शैलेश तिवारी ,कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, विभाग प्रमुख विजय सिंह ‘डब्लू’, प्रवक्ता अजय तिवारी,विभाग प्रमुख विजय तिवारी ‘गुड्डू’, रविंद्र उपाध्याय, पं . विष्णुकांत ओझा, मुकेश तिवारी,व दिवाकर शुक्ल सहित समस्त पदाधिकारियों के अथक प्रयास से नालासोपारा मे दिव्य श्री रामकथा का भव्य आयोजन का सफलता की ओर अग्रसर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *