उल्हासनगर में कुत्तो का आतंक १ दिन में १५ को कटा
उल्हासनगर में खूंखार कुत्तों ने दहशत फैला दी है। आवारा कुत्ते प्रतिदिन 15 से 20 लोगों रोजाना काट रहे है,है। हालांकि इससे अभी तक किसी भी व्यक्ति की मौत नही हुई है,लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इस मामले में उल्हासनगर महानगरपालिका की चुप्पी से स्थानीय नागरिको में रोष व्याप्त है. ज्ञात हो कि सिर्फ एक दिन में उल्हासनगर शहर क्रमांक 1 से 5 के क्षेत्रों में 15 कोगो को ऐसे ही आवारा कुत्तो ने काटा है, जिनका इलाज उल्हासगंज केंद्रीय अस्पताल में किया गया। कुत्तो द्वारा काटे गए नागरिको के नाम इस प्रकार है.उल्हासनगर शिविर में सं। 1 रहिना पठान (28), मीरा सोनवाने (50), करनदीप (56), उमर शेख कैंप न २ – लेखराज जसवाल (55), गोविंद सोनवणे (60) और कैंप नं तीन – उत्तम (44), स्नेहा चौधरी (6), अशोक भीके (6), सोनम शर्मा (12), राहुल बालसेन (15), दक्ष पाटिल (6), पद्मा राघव (35), कैंप नं। 4 सुधाकर अडांगले (40) कैंप नो. ५ वाधवानी। ऐसे उल्हासनगर के कुल १५ लोग कुत्ता के काटने से घायल हो गए। उनका इलाज केंद्रीय अस्पताल में किया गया।