FEATUREDLatestNational

अगर मशूद अजहर की मौत की खबर पक्की,तो मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनना भी तय

( डी. यादव )

विपक्षी दल भले ही पुलवामा हमला के बाद पकिस्तान के वलाकोट में भारतीय नौसेना द्वारा किये गए हवाई हमले पर लगातार प्रश्न चिन्ह लगाता रहा हो, और तरह तरह की कहानी गढ़ कर अपने जनसभाओ में उपस्थित जनसमूह को सूना रहे हो लेकिन केंद्र सरकार की शह पर सेना के उग्र रूप का भय पकिस्तान सरकार में लगातार अनुभव किया जा रहा है और इसी का परिणाम महज ६० घंटे में भारतीय पायलट अभिनन्दन की रिहाई.

अब पाकिस्तान मीडिया सूत्र पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के प्रमुख मशूद अजहर की मौत की खबर को फैला रहे है. पाक मीडिया सूत्रों के अनुसार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की मौत हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसकी 2 मार्च को ही मौत हो गई थी.  हालांकि कही से भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना की अनुमति के बाद ही मसूद की मौत की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

लेकिन जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के प्रमुख मशूद अजहर की मौत की खबर में सच्चाई हुई तो भारतीय सेना के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्य कुशलता और नेतृत्व क्षमता का लोहा देश के विपक्षी दलों के कुछ नेता भले ही नही माने लेकिन पूरा विश्व मानेगा,और अनेक नागरिको के अनुसार अगर मशूद अजहर की मौत की खबर पक्की हुई तो नरेन्द्र मोदी को दुबारा देश के प्रधानमंत्री बनने से कोई नही रोक सकता.

हलाकि एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने कहा था,  ‘जितना मेरी जानकारी है मशूद अजहर काफी बीमार है. वह इतना बीमार है कि वह घर से बाहर नहीं जा सकता.खबर ये भी है कि उसकी दोनों किडनी खराब हो गयी है,जबकि सूत्र यह भी बताते है की जब भारतीय नौसेना ने जैश ए मोहम्मद के वलाकोट स्थित आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया था उसी हमले में मशूद अजहर भी बुरी तरह जख्मी हुआ था जिसे इलाज के दौरान मौत हो जाने की सुचना सूत्र दे रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *