LatestPolitical

मुझसे देश के अगले प्रधानमंत्री की रेस में होने न होने पर सवाल पूछने वाले मेरे शुभचिंतक नही – फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में 16 वें जगतिक मराठी सम्मेलन (विश्व मराठी सम्मेलन) के उद्घाटन सत्र में एक सार्वजनिक साक्षात्कार के दौरान नागपुर के बिल्डर आशुतोष शावलकर और कवि रामदास फुटाने द्वारा “नरेंद्र से देवेंद्र के लिए गार्ड ऑफ चेंज” के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने इन सम्भावनाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया.और चुटकी लेते हुए साक्षात्कार लेने वालो से कहा की अब तक तो लग रहा था कि आप मेरे शुभ चिंतक हो लेकिन आप दोनों के इस सवाल से मुझे आपदोनो के मेरे शुभ चिंतक होने पर शंका होने लगी है.मै जहा हु वहि ठीक हु.

मुख्यमंत्री फडणवीस के अनुसार 2050 तक एक मराठी के प्रधानमंत्री बनने की पूरी संभावना है, उनके अनुसार “मराठियों ने इतिहास की विभिन्न अवधियों में लम्बे समय तक देश पर शासन किया है। मुझे यकीन है कि वे प्रधानमंत्री पद को भी स्वीकार करेंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे और केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी भी शामिल थे।सभा में अपने सम्बोधन में गडकरी ने कहा:की राष्ट्रीय पहचान के साथ मराठी पहचान की रक्षा करना आवश्यक है और दोनों पूरक हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *