पनवेल से कलंबोली रेलवे लाइन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी; कोंकण जाने वाली ट्रेनों का आवागमन बाधित
रविवार की सुबह यात्रियों का रेल रोको आंदोलन
उपनगरीय ट्रेनों का आवागमन ठप्प
लंबी दूरी की ट्रेनों का शेड्यूल ध्वस्त
मुंबई, दि. 1
शनिवार को पनवेल से कलंबोली रेलवे लाइन पर एक माल डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारण कोंकण की ओर रेलवे यातायात प्रभावित हुआ। इसलिए कोंकण के यात्रियों ने आज (रविवार) दिवा स्टेशन पर ट्रेन रोको विरोध प्रदर्शन किया। इससे उपनगरीय ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई और लंबी दूरी की ट्रेनों का शेड्यूल भी ध्वस्त हो गया।
रेलवे की ओर से कहा गया कि मालगाड़ी के गिरे हुए डिब्बों को शिफ्ट कर पनवेल-कालंबोली रेलवे लाइन को सुचारू करने का काम तेजी से चल रहा है।
सुबह नौ बजे शुरू हुआ ट्रेन का रुकना करीब एक घंटे तक चला। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। लेकिन एक के बाद एक ट्रेनों की कतार लगने से ट्रेनों का शेड्यूल ध्वस्त हो गया।
ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ने से सबसे ज्यादा असर कोंकण जाने और आने वाले यात्रियों पर पड़ा। शनिवार रात 12 बजे तुतारी एक्सप्रेस में सवार हुए यात्री सुबह तक तलोजा रेलवे स्टेशन के पास फंसे रहे. तलोजा इलाके में रेलवे ट्रैक पर कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों की कतार लगी हुई है। ट्रेन में फंसे कई यात्री निकटतम रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए उतर गए और रेलवे ट्रैक के किनारे चल दिए। पनवेल, तलोजा, कलंबोली, पेन रेलवे स्टेशन रूट पर भी यही तस्वीर थी।
निज़ामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस टिटवाला रेलवे स्टेशन पर, एर्नाकुलम-ओखा एक्सप्रेस पेन रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई है। सावंतवाड़ी-सीएसएमटी एक्सप्रेस को पनवेल स्टेशन पर रद्द कर दिया गया है।