शिरीष काणेकर का अंतिम संस्कार
मुंबई, दि. 28
वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, लोकप्रिय एकालाप कलाकार शिरीष काणेकर का आज शिवाजी पार्क विद्युतदाहिनी में अंतिम संस्कार किया गया।
कानेकर का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। काणेकर के चिरंजीव डाॅ. अमर और कन्या के अमेरिका से यहां आने के बाद दाह संस्कार किया गया।