CrimeLatest

आखिर भिवंडी की पायल को मिला न्याय, बलात्कारी हत्यारे मोहम्मद आबिद को फांसी की सजा

पिछले साल भिवंडी के भंडारी कंपाउंड में एक मुस्लिम युवक द्वारा नाबालिक लड़की के साथ किये गए दुराचार से भिवंडी देहल उठा था।  मगर आरोपी मुस्लिम और पीड़िता लड़की हिन्दू होने की वजह से हंगामा कुछ कम हुआ। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक महेश चौघुले के नेतृत्व में  महिला सुरक्षा मंच की  निमंत्रिका ॲड जयश्री जयवंत, प्रा. सुवर्णाताई रावल , मीना कुंटे, सुगंधाताई टावरे,  ममता परमाणी,  कल्पना शर्मा के  नेतृत्व में  शहर में बीते साल  २३ एप्रिल २०१८ को एक मोर्चे का आयोजन किया गया था और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग तहसीलदार से  की गई थी।
इस मामले की सुनवाई अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पूरी हुई और विशेष न्यायालय ठाणे ने आरोपी मोहम्मद आबिद को दोषी मानते हुए फांसी की सज़ा सुनाई। विशेष न्यायालय के इस फैसले से भिवंडी के नागरिकों में ख़ुशी की लहर फ़ैल गई।  सभी ने नायायपालिका के इस फैसले का स्वागत किया है।  बता दें कि जिन दिनों पायल पर अत्याचार हुआ था उन दिनों कश्मीर की एक लड़की पर हुए कथित अत्याचार को लेकर देश भर में हंगामा मचा हुआ था। इस बीच भिवंडी में एक बीस वर्षीय मुस्लिम युवक ने मासूम पायल के साथ दुराचार का उसकी ह्त्या कर दी थी।  आरोपी मुस्लिम और पीड़िता  हिन्दू होने की वजह से भी एक विशेष समुदाय चुप  ही था।  ऐसे में महिला मोर्चे ने ज़िम्मेदारी का एहसास करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और तब जाकर आरोपी को सज़ा मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *