FEATUREDLatest

बेचारे से दिखे आज देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र विधानसभा का पिछला सत्र खत्म होने के पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज महामाहिम राज्यपाल को मिलकर अपना इस्तीफा सोपा. महामाहिम राजपाल ने राज्य मे नई सरकार गठित होने तक अंतरिम मुख्यमंत्री का पदभार संभालने की जिम्मेदारी दी है

इसके बाद सह्याद्री रेस्ट हाऊस में मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद में देवेंद्र फडणवीस शुरू से अंत तक अपने आप को बेचारा ही दर्शाते रहे. चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ जो जोश और खरोश से वो मीडिया के सामने आते थे और खुद को ही अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहने की दावेदारी करते थे वो बात आज नही दिखी.

राज्यपाल से मिलकर देवेंद्र फडणवीस ने सह्याद्री गेस्ट हाऊस मे पत्रकार परिषद का आयोजन किया था जिसमे वे पुरे समय अपनी सफाई ही देते रहे शिवसेना के तरफ से अगले मुख्यमंत्री ढाई साल का होने की दावेदारी की बात पर उन्होने शिवसेना की दावेदारी को झूठा करार दिया

उनके अनुसार लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शहा ने ऐसा कोई आश्वासन नही दिया था फडणवीस के अनुसार उन्होने इस बारे मे अमित सहा से बात की उनके साथ प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता नितीन गडकरी भी थे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाहा ने ऐसे कोई आश्वासन शिवसेना को नही देने की बात कही.

देवेंद्र फडणवीस ने अपनी बेचारगी दिखाते हुए यह साफ कहा कि वे लगातार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को फोन कर रहे हैं लेकिन वे उनका फोन ही नहीं उठा रहे. और शिवसेना लगातार राज्य की विरोधी पार्टी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं के संपर्क में है और भाजपा से दूरी बनाए हैं

ऐसे में बातचीत करना असंभव है उन्होंने यह भी साफ कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि शिवसेना भाजपा से रिश्ता रखना चाहती है इसी के लिए लगातार वो गलत बयानी कर रहे हैं उनके अनुसार वे शिवसेना नेताओं की तीखे बयान बाजी का जवाब दे सकते हैं लेकिन वे रिश्ता नहीं तोडना चाहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *