TOP STORIES

लापरवाह मध्य रेल्वे: कल्याण में महाकुंभ स्नान

रेलवे अस्पताल, लोको शेड रेलवे इंस्टीट्यूट, रेलवे स्कूल और रेलवे कॉलोनी जाने वाला इकलौता रास्ते के बारे में अब लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि कुंभ जाने की जरूरत नहीं, रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ स्नान की सुविधा कल्याण रेल्वे अस्पताल जाने के रास्ते में ही उपलब्ध करा दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण रेलवे अस्पताल जाने का केवल एक ही रास्ता है, जो पिछले अनेक दिनों से पानी से लबालब भरा पड़ा है। बताया जा रहा है कि ड्रेनेज फटने के कारण पानी भर गया है, लेकिन इस बारे में अनेक शिकायतों के बावजूद मध्य रेलवे प्रशासन पिछले अनेक दिनो से चुप्पी साधे बैठा है।

और अगर किसी बीमार को रेलवे अस्पताल ले जाना हो और मरीज़ पैदल हो तो मरीज़ के साथ उसके परिजन को भी उस जल जमाव में घुटनों से अधिक तक पानी में चलना पड़ता है.

यानी वे रेल्वे अस्पताल तक जाने के दौरान कुंभ स्नान जैसा अनुभव कर लेते हैं.

मध्य रेलवे प्रशासन की यह लापरवाही उनकी असंवेदनशीलता को उजागर करती है। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा हैं कि अगर यही स्थिति किसी बड़े रेलवे अधिकारी के घर के सामने होती, तो क्या तब भी मध्य रेल्वे प्रशासन इतनी ही बेरुखी दिखाता.

अनेक रेल कर्मियों ने मध्य रेलवे प्रशासन से इस जलभराव की समस्या का तत्काल समाधान निकालने की मांग की है