सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम – डॉ जेपी शुक्ला.
गुरु पूर्णिमा का त्यौहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन हर कोई अपने गुरु. माता पिता का आशीर्वाद अवश्य लेता है इस दिन अपने अपने गुरु की पूजा अर्चना की जाती है.
जीआरसी हिंदी हाई स्कूल पिसवली कल्याण (पूर्व) के प्रांगण में सभी विद्यार्थियों ने धूमधाम से गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया. विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ ने प्रांगण में लगाये गए, सभी पेड़ पौधों की पूजा अर्चना की, इसमें नीम आंवला कदम तुलसी इनकी विशेष पूजा अर्चना की गई.
इस अवसर पर कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के पूर्व उप-महापौर स्थानीय नगर सेवक मोरेश्वर भोईर ने विद्यालय की इस अनूठी पूजा अर्चना की सराहना की. संस्था के सचिव डॉ शुक्ला ने पेड़ पौधों को अपना गुरु माना. और सभी से अनुरोध किया अपने अपने परिसर में पेड़ पौधों का विशेष ध्यान दें.
पेड़ लगाने से ज्यादा उनका पालन पोषण अत्यंत आवश्यक है. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर शुक्ला ने नारा लगाया सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम. इस कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय के मुख्य अध्यापिका श्रीमती पुष्पा शुक्ला ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वर्षा पाटील जस्टिन ठाकुर करण पाल नीतू सिंह सीमा पाठक ने कड़ी मेहनत की.