अग्रवाल समाज, कल्याण (पंजि) की कार्यकारणी घोषित

विगत दिनो अग्रवाल समाज कल्याण की आम सभा संपन्न हुई । जिसमे 2023 -2028 तक के लिये निम्न सदस्यों को कार्यकारणी घोषित की गई ।

जिसमे अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार गर्ग, कार्यअध्यक्ष पद पर अनिल बंसल , सचिव पद पर नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद पर रजनीश अग्रवाल की नियुक्ति हुई है।

इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर राजीव गुप्ता, टी. आर.बंसल, डी.पी अग्रवाल, आत्माराम डिडवानिया, और सहसचिव पद पर राजेश मित्तल , बी.पी मित्तल , महेंद्र गोयल , योगेश गर्ग की नियुक्ति हुई है।

जबकि कार्यकारणी सदस्य के रूप में महेश शाह, डॉ. धीरज अग्रवाल, रमाकांत अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, ध्रुव अग्रवाल, महेश टिबरेवाल की नियुक्ति हुई है।