संस्कृति संगम, कल्याण का कवि सम्मेलन व मुशायरा सम्पन्न-
एल डी सोनवणे कालेज में साहित्य को समर्पित संस्था संस्कृति संगम द्वारा कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शिक्षा विद डॉ दौलत सिंह पालीवाल ने की। शिक्षा विद डॉ मुमताज मुनव्वर, गजलकार शब्बीर शाद व शिक्षा विद मुनव्वर पीर भाई प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विजय पंडित ने सभी अतिथियों का शाल, स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।
इस कार्यक्रम में अतिथियों के अतिरिक्त डॉ उषा मिश्रा, विजय पंडित,अफसर दखनी, जितेंद्र शंकर पाण्डेय, मनोज उरयी, उमेश शर्मा,मदन उपाध्याय, भाई अकबर, शकील अहमद शकील, महेश भारती,सकता गोरखपुरी, बावरी संगम सहित लगभग बीस कवियों व शायरों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम का मंच संचालन हास्य-व्यंग्य के कवि सत्यदेव विजय ने किया। संस्था के महासचिव प्रा जितेंद्र शंकर पाण्डेय ने हर महीने के आखिरी रविवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सभी को सादर आमंत्रित किया है।