अग्रवाल समाज कल्याण द्वारा रेल यात्रियों के लिये व्हील चेयर एवं ट्रॉलीकम स्ट्रेचर
विगत दिनो अग्रवाल समाज कल्याण ने देशबंधु कागजी ट्रस्ट के सहयोग से कल्याण एवं कुर्ला (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) के यात्रियों की सुविधा के लिये दो व्हीलचेयर एवं दो ट्रोली कम स्ट्रेचर कल्याण स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन प्रबंधक एच. आर. मीना जी को सौपा।
व्हीलचेयर स्टेशन प्रबंधक को सोपते हुये कार्यक्रम मे उपस्थित समाज सेवी एवं उधोगपति पुरुषोत्तम दास जी सराफ ने आगे भी रेल यात्रियों की जरुरत पूरा करने का आशवासन दिया,
समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुये बताया कि समाज समय समय पर जैसी जरूरत पड़ती है वैसा सहयोग करते है।
कार्यक्रम मे समाज के अनिल बसंल, तुलसीराम बंसल, राजीव गुप्ता, एस सी गोयल, के अलावा शाहर के गणमान्य लोग एवं रेल पदाधिकारी मुख्य वाणिज्य निरिक्षक मनोज सिंह भी उपस्थित थे,
कार्यक्रम का संचालन वी पी मित्तल ने किया वही उपस्थित लोगो का आभार समाज के सचिव नितिन अग्रवाल ने किया।