FEATURED

देशमुख होम्स और दावड़ी गाव मे इस भीषण पेयजल समस्या का मूल कारण क्या ??

कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र के कल्याण शील रोड पर स्थित पिसवाली टाटा पावर हाउस के देशमुख होम्स से दावड़ी पेट्रोलपंप तक के नागरिक बस्तियों मे लोगों को पिछले एक साल से भीषण पेय जल संकट का सामना करना पड रहा है।

यहा टाटा पॉवर स्थित देशमुख होम्स के लगभग दो हजार फ्लैट धारक के घरों मे हफ्ते मे सिर्फ एक बार पानी आता है।

इसी तरह कि तकलीफ यहा के दावड़ी गाव वासियों को भी है इनके घरों के नालों मे भी हफ्ते मे एखाध बार ही पानी आता है।

तीन महीने पहले इसी क्षेत्र के दावडी रोड के पाच हजार से अधिक परिवार के घरों मे पिछले आठ महीनों से पानी नहीं आ रहा था। इसकी शिकायत ‘मुंबई आसपास’ तक आने के बाद ‘मुंबई आसपास’ की तरफ से दावड़ी रोड वासियों को पानी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए मुहिम चलाई गई थी।

और महज एक महीने के अंदर दावड़ी वासियों की पानी कि समस्या हल हो गई, ओर आज  तीन महीने बाद भी दावड़ी रोड वासियों को पानी से संबंधित कोई समस्या नहीं आ रही है। इसकी गवाही हर दावड़ी रोड वासी दे सकता है।

‘मुंबई आसपास’ के अनेक नियमित पाठक टाटा पॉवर स्थित देशमुख होम्स और दावड़ी गाव के पेयजल समस्या पर ध्यान देने का आग्रह पिछले अनेक दिनों से कर रहे थे। तो ‘मुंबई आसपास’ कि टीम इस क्षेत्र मे पिछले लगभग वर्ष भर पहले से उत्पन्न इस भीषण पेयजल समस्या के मूल कारणों का पता लगाने मे लग गई।

और  ‘मुंबई आसपास’ टीम को इस क्षेत्र के इस भीषण पेयजल समस्या के मूल कारणों का पता लगाने के दौरान जो बाते सामने आई वो अजीबो गरीब है। उनमे से कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे का बर्णन यहा किया जा रहा है।

1 ) देशमुख होम्स और दावड़ी गाव के नागरिकों कि इस भीषण पेयजल समस्या को निपटाने मे न तो कल्याण डोंबिवली मनपा प्रशासन गंभीर है ना ही महाराष्ट्र उधोगिक विकास महामंडल के अधिकारी गंभीर है। ये बस आश्वासन देते है ।

2 )  इस समस्या के लिए यहा के जनप्रतिनिधि यानि यहा से  सांसद, विधायक आसपास के आमदार  के साथ यहा के सभी दलों के नेता इस भीषण पेयजल समस्या पर अपने हाथ खड़े कर चुके है। कोई इस समस्या को सुलझाने का आश्वाशन देना भी नही चाहता।

3 )  स्थानिय नगरसेवक भी इस मुद्दे को जोरशोर से उठा कर अपने ऊपर के नेताओ के पास इस समस्या को निपटाने का गुहार लगाते है। वे बड़े नेता सब पब्लिक के सामने मनपा प्रशासन और एम आई डी सी अधिकारियों को बुरा भला कहते गालिया देते है । और उपस्थित नागरिकों को जल्द इस भीषण पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाने का आश्वाशन देते है । लेकिन समस्या जस के तस

१ ) देशमुख होम्स और दावड़ी गाव मे इस भीषण पेयजल समस्या के मूल कारण क्या ?

२ ) क्यों कल्याण डोंबिवली मनपा प्रशासन और महाराष्ट्र उधोगिक विकास महामंडल के अधिकारी गंभीर नहीं है इस समस्या पर ?

३ ) इस समस्या पर यहा से सांसद विधायक राज्य के मंत्री के साथ सर्व दलीय नेताओ कि चुप्पी का राज क्या है ?

४ ) क्यों यहा के सभी दलों के जिला स्तरीय नेताओ ने इन गाव के नेता और नगरसेवकों को देशमुख होम्स और दावड़ी गाव के  इस भीषण पेयजल समस्या को ज्यादा तूल नहीं देने कि सख्त हिदायत दे रखी है।

इन सब बातों की विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही ।

मुंबई आसपास मे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *