नागिन का बदला ! पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने 24 घंटे के अंदर बेटे को डसा
*नागिन का बदला !* पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने 24 घंटे के अंदर बेटे को डसा
मध्य प्रदेश के सीहोर में एक बच्चे की मौत सांप के काटने से हो गई। ग्रामीण इसे सांप का बदला बता रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सीहोर में एक शख्स ने नाग को पीट-पीटकर मार डाला था। बताया जाता है कि अगले दिन ही उसके बेटे को दूसरे सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बुदनी तहसील के जोशीपुर गांव का है।
ग्रामीणों के अनुसार पेशे से मजदूर किशोरी लाल के घर गुरुवार को घर के पास नाग दिखाई दिया था, जिसे किशोरी लाल ने मारकर नाग को जंगल में फेंक दिया था। उसी दिन देर रात करीब 2 बजे घर में सो रहे किशोरी लाल के बेटे रोहित (12) को नागिन ने डस लिया।
इसके बाद रोहित रोते हुए उठा और घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने पहले झाड़-फूंक कराई। सुधार नहीं हुआ तो उसे आनन-फानन में नर्मदापुरम अस्पताल ले गए। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया। हालांकि परिजन भोपाल ना ले जाकर गांव वापस लेते आए। इसके बाद एक बार फिर गांव में झाड़-फूंक दौर शुरू हुआ, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
ग्रामीणों के अनुसार, गांववालों ने उसी रात नागिन को खोजकर मार डाला। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि नागिन ने नाग की मौत का बदला लिया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी रोहित की मौत की वजह स्नेक बाइट ही बताई गई है।