मुंबई पुलिस के फरार डीसीपी सौरभ त्रिपाठी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका
*फरार डीसीपी सौरभ त्रिपाठी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, मामले की सीबीआई से जांच की मांग की*
मुंबई पुलिस के फरार डीसीपी सौरभ त्रिपाठी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर आंगड़िया मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
त्रिपाठी के अनुसार उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर परम बीर सिंह केस से कनेक्टेड है। परम बीर सिंह का सारा मामला अब सीबीआई के पास है तो उनका भी मामला सीबीआई के पास जाना चाहिए।
त्रिपाठी का कहना है कि जब वे सुरक्षा विभाग के डीसीपी थे तब उन्हें एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुलाया और बताया कि परम बीर सिंह के खिलाफ एसआईटी गठित की जा रही है और उसमें तुम्हें काम करना है।
अधिकारी का संकेत था कि परम बीर सिंह को कैसे भी करके अरेस्ट करना है। त्रिपाठी ने बड़ी विनम्रता से अधिकारी का प्रपोजल अस्वीकार कर दिया। त्रिपाठी का आरोप है कि इसीलिए पुलिस प्रशासन ने उनको आंगड़िया केस में टारगेट किया है।
त्रिपाठी ने उस घटना का भी हवाला दिया है जिसमें परम बीर सिंह ने तब के डीजी (होमगार्ड) संजय पांडेय की वाइस रिकॉर्ड की थी
जिसमें पांडेय उन्हें समझा रहे हैं कि गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ केस वापस ले लो और समझौता कर लो।
मुंबई क्राइम ब्रांच सौरभ त्रिपाठी के नौकर और जीजा को गिरफ्तार कर चुकी है और त्रिपाठी को खोज रही है।