उल्हासनगर के साईं बाबा ज्वेलर्स का मालिक मुकेश वलेचा गिरफ्तार
*उल्हासनगर के साईं बाबा ज्वेलर्स का मालिक मुकेश वलेचा गिरफ्तार*
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की इंदौर इकाई ने उल्हासनगर के कुख्यात ज्वेलर्स साईं बाबा ज्वेलर्स के मालिक मुकेश वलेचा को गिरफ्तार किया है।
मुकेश वलेचा पर विदेशी सोना तस्करी (खरीदने/बेचने) करने का आरोप है।
12 अप्रैल 2022 को डीआरआई अधिकारियों ने इंदौर में एक वाहन (एमपी 07 सीके 8887) को रोका तो उसमें से तीन किलो विदेशी सोना कीमत (1, 58, 20, 500 रुपए) बरामद हुआ।
डीआरआई अधिकारियों द्वारा पूछताछ के दौरानस सही जवाब न दे पाने पर वाहन में सवार चारों लोगों को अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया।
उनके नाम वैभव जैन, विशाल जैन, धीरज राय और शंकर सिंह यादव (ड्राइवर) हैं।
इन आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सोना महाराष्ट्र के ठाणे जिला के उल्हासनगर स्थित साई ज्वेलर्स के मालिक मुकेश वलेचा से खरीदा है। यानी सोना मुकेश वलेचा का है।
इसी आधार पर अधिकारियों ने उल्हासनगर आकर मुकेश वलेचा को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि मुंबई के मशहूर क्राइम न्यूज़ वेब पोर्टल एबीआई ने पहले ही न्यूज़ प्रकाशित की थी कि मुकेश वलेचा चोरी का सोना खरीदता है।
विदेशों से सोना तस्करी करने वाले मुकेश वलेचा को सोना बेचते हैं। मुकेश वलेचा बेईमानी के और भी धंधे में शामिल है।
साभार – ABI News