भायंदर में माता की चौकी, जमकर लगे मां शेरावाली के जयकारे
शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। सामाजिक संस्था ‘गायत्री महिला मंडल’ की ओर से भायंदर ( पू.) स्थित आरएमपी पार्क में माता की चौकी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर मां शेरावाली के जयकारे लगाए।
गायत्री महिला मंडल की अध्यक्ष व कार्यक्रम आयोजक राजेश्वरी शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम जनकल्याण की भावना से पिछले 3 सालों से आयोजित कर रही हूं, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त भाग लेकर मां दुर्गा जी का प्रसाद ग्रहण करते हैं।
इस अवसर पर विधायक गीता जैन, मीरा-भायंदर की महापौर डिंपल मेहता, पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, नगरसेवक मदन सिंह, पूर्व नगरसेवक हंसू कुमार पांडेय, भाजपा युवा मोर्चा, अंधेरी मंडल के पूर्व महामंत्री मनोज तिवारी, मधूरी सिंह, नीलम शर्मा, रीना मिश्रा, सुलोचना ओझा, विधा पांडेय, नीलम मिश्रा, गायत्री शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे