भक्तिमय हो गया डोम्बीवली शहर का वातावरण
विगत दिनों सदभावना मंच डोम्बीवली ने अपना वार्षिक कार्यक्रम मधुर दिव्य रसमयी भजन संध्या का आयोजन डोम्बीवली स्थित ब्रहचैतन्य सभागृह में धूम धाम से आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सुविख्यात भजन सम्राट श्री गोविन्दजी भार्गव ने अपनी मधुर दिव्य रसमयी आवाज से उपस्थित लोगों को बांध कर के रखा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप रुंगटा, सुनिल पौद्दार, दिनेश नटवरलाल खेतान, संजय अग्रवाल, नवीन बंसल उपस्थित थे। कार्यक्रम में कल्याण डोम्बीवली,ठाणे, भिवंडी के अलावा दूर दूर से आये लोगों ने भक्ति संध्या का आनंद उठाया।
कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चो को भी सम्मानित किया गया। मंच के अध्यक्ष पुरुषोत्तमदास सर्राफ ने जानकारी देते हुये बताया की मंच ऐसे आयोजन के अलावा जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई ,पाठ्य सामग्री की व्यवस्था के अलावा मुफ्त स्वास्थ शिविर, रक्तदान शिविर का भी आयोजन करता है।
उन्होंने बताया की पिछले दिनों महाराष्ट्र में आई भीषण बाड़ से पीड़ित हुये लोगो को कपड़े और खाने का सामान उपलब्ध कराया। कार्यक्रम का संचालन मंच के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन गांधी ने किया एवं उपस्थित लोगों का आभार श्रीवल्लभ लाहोटी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश अग्रवाल, संजीव सर्राफ, नंदलाल संघई, रामनिवास एवं डॉ. बृजमोहन करवा,महेश लाहोटी, कमल अग्रवाल, महेश नागरी सहकारी पतसंस्था, कल्याण, मेसर्स उल्लिंगल प्रोसेसर्स का सहयोग सराहनीय रहा।