Crime

डोंबिवली के रिक्शा चालक की दादागिरी, जबरन ३० की जगह ७० रुपए वसूला

ठाणे शहर यातायात विभाग भले ही कुछ भी दावा करते रहे लेकिन डोंबिवली के रिक्षा चालक यात्रियों से दुर्व्यवहार, मनमाने ढंग से भाड़े वसूली और दादागिरी की शिकायतें कम होती नहीं दिख रही है।

अभी हाल ही में चार-पांच दिन पहले डोंबिवली के वरिष्ठ पत्रकार शेखर जोशी से डोंबिवली पश्चिम के क्रांति डिपार्टमेंटल स्टोर से डोंबिवली पूर्व के सावित्रीबाई फुले नाट्य गृह तक के लिए एक रिक्शेवाले ने जबरन ₹80 वसूल किया था जबकि नियमत मीटर से मात्र ₹48 हुआ था।

शेखर जोशी ने इस बाबत सोशल मीडिया पर राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर ठाणे पुलिस आयुक्तालय के यातायात विभाग में भी की थी लेकिन वरिष्ठ स्तर पर की गई इस शिकायत के बावजूद डोंबिवली के रिक्शा चालकों में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है।

ताजा मामला शनिवार सुबह ७ बजे रानी कमलापति (भोपाल) – लोकमान तिलक टर्मिनल ट्रेन से कल्याण रेलवे स्टेशन पर उतर कर लोकल से डोंबिवली आए यात्री मुकेश सिंह का है।

वे सुबह लगभग ८ बजे डोंबिवली पूर्व के मेन रिक्शा स्टैंड पर अपने गंतव्य गोग्रासवाडी के लिए खड़े थे। तभी उनके पास रिक्शा क्रमांक MH 05 DZ 5793 का रिक्शा आकर रुका।

जिसमे बैठने के बाद यात्री मुकेश सिंह को पता चला की उक्त रिक्शा चालक बिना लाइन के हो अवैध ढंग से अन्य रिक्शा चालकों जबरदस्ती कर लाइन तोड़ कर आगे आ गया था।

यात्री सिंह के अनुसार उनके रिक्शा में बैठने के दौरान ही रिक्शा स्टैंड के पदाधिकारी लगातार सिटी बजा रहे थे और इस रिक्शा चालक द्वारा ऐसे सीट भरने का विरोध कर रहे थे।

लेकिन इस रिक्शा चालक ने उनके तरफ बिना ध्यान दिए रिक्शा निकाल लिया। रिक्शा जैसे ही यात्री सिंह के गंतव्य गोग्रासवादी के रॉयल गार्डन के पास रुका रिक्शा चालक ने यात्री सिंह से भाड़े के रूप में 80 रुपए की मांग की।

यात्री सिंह को डोंबिवली स्टेशन से गोग्रासवाडी, रॉयल गार्डन तक के भाड़े की (३० रुपए) की जानकारी थी जब उन्होंने ये बात कही तो उक्त रिक्शा चालक दादागिरी पर उतर गया। और उसने साफ कहा मुझे उतना भाड़ा दो बाद में आपको जो करना है सिंह

रिक्शा चालक ने ही यात्री सिंह को यह भी हिदायत दी कि आप मेरे रिक्शा के नंबर प्लेट का फोटो निकाल कर जिससे शिकायत करनी है करो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा।

मजबूरन यात्री सिंह को ₹70 भाड़ा उक्त उदंड रिक्शा वाले को देना पड़ा। यात्री सिंह ने इसकी शिकायत थाने आयुक्तालय के यातायात विभाग को की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *