भारतीय रेल कि इस दिवाली बड़ी सोगात खाने पिने कि चीजे होगी सस्ती
रेलवे वेंडरों को पीओएस(प्वाइंट ऑफ सेल) हैंड हेल्ड मशीने देने की तैयारी कर रहा है प्रोजेक्ट की शुरुआत शताब्दी, दुरंतो और राजधानी सरीखीं ट्रेनों से होगी.
आपको बता दें कि अवैध वेंडर हो या फिर रेलवे वेंडर, यात्रियों की हमेशा शिकायत जारी है कि उनसे अधिक पैसे लिए जाते है. पानी की बोतल और चाय तक का अधिक पैसा लिया जाता है. अब यात्रियों को इस इस मुसीबतों से राहत मिलेगी. यात्री पीओएस से सीधे रेलवे खाते में पैसा जमा कर पाएंगे
सस्ता मिलेगा सामान- ट्रेन में पेंट्रीकार और आईआरसीटीसी के साथ अवैध वेंडर भी सामान बेचा करते हैं. इनकी वजह से ट्रेन के यात्रियों को महंगा खानपान मिलता है. पीओएस आने के बाद यात्री वेंडरों की पहचान कर सकेंगे और उन्हें उचित दर पर खानपान मिलेगा.