जानिए SBI का ग्राहकों के लिए नया दिवाली तोहफा!
धनतेरस और दीपावली से पहले सरकारी बैंक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा׀ पर्सनल लोन पर बैंक ने प्रोसेसिंग फीस जीरो कर दी׀ बाते साफ है कि अब लोन लेने के लिए ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा׀ इस तोहफे का फायदा ग्राहक 30 नवंबर तक ले सकेंगे׀
आप के लोन लेते समय इससे जुड़े भी कई खर्चे होते हैं׀ इसमें ब्याज का भुगतान, प्रोसेसिंग फीस, एडमिनिस्ट्रिसटेटिव चार्जेस, प्रीपेमेंट पेनल्टीज के साथ साथ और भी है ׀ एसबीआई ने लोन के पहले लगने वाली सभी चार्ज को ख़त्म कर दिया है ׀ आपको बता दें कि लोन लेते समय अक्सर कोशिश करें कि प्रीपेमेंट चार्जेस न हों׀ इसके अलावा सभी चार्जेज कि जानकारी लेले ताकि कोई भी हिडन चार्जेज न हो׀