Vasai : एसआरबी कम्प्यूटर्स का हुआ भव्य उद्घाटन
पूर्व महापौर रूपेश जाधव व विष्णुकांत ओझा ने फीता काटकर किया शुभारंभ
प्रेम चौबे
वसई अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में आई.टी. लागत प्रबंधन और ग्राहकों की संतुष्टि का ध्यान व समाधान के लिए नये संस्थान एसआरबी कंप्यूटर्स का शुभारंभ वसई पूर्व के सातीवली रेंज आफिस प्राफिट सेंटर शाप नं. 7 मे विधि पूर्वक पूजन व यज्ञादि हवन के साथ किया गया, तेजी से उभरती नयी तकनीक प्रदान करने के लिए तत्पर एसआरबी कम्प्यूटर्स कार्यालय का उद्घाटन पूर्व महापौर रूपेश जाधव ने फीता काटकर किया.
इस अवसर पर निर्देशक सत्यम तिवारी और शुभम ओझा ने कहा पैसा यहीं नहीं रुकता. बेजोड़ सेवाएं और 100% ग्राहकों की संतुष्टि हमारी सफलता को परिभाषित करती है. हम उन अग्रणी कंपनियों में से एक हैं जो पूर्ण हार्डवेयर और नेटवर्किंग समाधान प्रदान करती हैं,अद्वितीय अनुभव, सभी उद्योगों और व्यावसायिक कार्यों में व्यापक क्षमताओं का संयोजन करती हैं.
एसआरबी ग्राहकों के साथ सहयोग करता है ताकि उन्हें उच्च प्रदर्शन वाला व्यवसाय बनने में मदद मिल सके. हम अपने सभी ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए नवीनतम तकनीक को एक साथ लाते हैं.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे ब्राह्मण सेना अध्यक्ष मनीष जोशी, राघवेंद्र सेवा मंच अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा, अचोले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सरोदे, मधुकर दुबे, लोली तिवारी पत्रकार प्रेम चौबे आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।