कल्याण मंडल रेलवे चिकित्सालय से तज्ञ डॉक्टरो का तबादला, अस्पताल बंद करने की साजिश।
विगत काफी समय से कल्याण का रेलवे मंडल अस्पताल बंद करने की साजिश चल रही है। बंद करने की योजना के तहत अच्छे कार्य करने वाले डॉक्टरो को किसी ना किसी बहाने से ऐसी जगह भेजा जा रहा ,जहाँ पर उनके कार्य एवं उनके अनुभव का सही प्रयोग नही होगा,
जैसे पिछले दिनों हड्डी के तज्ञ डॉक्टर को मुंबई डिस्पेंसरी ,त्वचा रोग, एवं लैब के डॉक्टर को भी अन्यत्र भेज दिया गया ,जहाँ पर उनकी ज्यादा जरूरत नही है,
जबकि कल्याण मंडल अस्पताल में तज्ञ डॉक्टर होना जरुरी है क्योंकि यहां पूरे मंडल के कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी अपना इलाज करवाने आते है।
उन्हें इन डॉक्टरो की कमी काफी खलती है लेकिन उनके पास इसका कोई इलाज नही है,
वैसे तो सब ठीक चल ही रहा था लेकिन हाल हि में एक होशियार काम करने वाले फिजिशियन डॉक्टर के यहां से तबादले ने लोगों के मन मे पल रहे अस्पताल को बंद करने की रेलवे प्रशासन की साजिश वाले भम्र को विशवास मे बदल दिया।
यहां आने वाले अनेक मरीज और सेवानिवृत कर्मचारीयो ने दबी जबान से मजदूर नेताओं से गुजारिश की यह अनावश्यक स्थानंतरण पर रोक लगाने के लिये प्रशासन को मजबूर करे।