जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में RPF जवान की गोलीबारी से एस आई सहित तीन यात्रियों की मौत
मुंबई- जयपुर से मुंबई आ रही जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में आर पी एफ के एक जवान ने गोलीबारी करते हुए ए एस आई तुकाराम सहित तीन यात्रियों की मौत के घाट उतार दिया । इस घटना ने रेलवे के कनिष्ठ और वरिष्ठ अधिकारियों में आपसी कलह एक बार फिर सामने आ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कान्सटेबल चेतन कुमार और आर पी एफ के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक तुकाराम में किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी । इसी रंजिश के चलते आरोपी चेतन ने तुकाराम पर फायरिंग की । इस फायरिंग का विरोध करने वाले तीन यात्रियों को भी चेतन ने मार दिया।
। पालघर और विरार के दरम्यान सुबह साढे पांच बजे घटी इस घटना के बाद आरोपी ने मीरारोड स्टेशन के पास चैन खींच कर फरार होने की कोशिश की लेकिन यात्रियों नेवउसे पकड लिया।
इस घटना में मारे गये लोगों के शव शताब्दी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गये हैं । आरोपी चेतन को तीन बजे अदालत में पेश किया जाएगा ।