इस बार की राखी को बहुत स्पेशल मानती है, नरेंद्र मोदी की ये पाकिस्तानी बहन
रक्षाबंधन हिंदुस्तान के साथ पूरे विश्व भर में कल 15 अगस्त को मनाया जाएगा. इस वर्ष भी पिछले 36 वर्षों की तरह पाकिस्तानी मूल की महिला कमर जहां अपने भाई और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधने के लिए बेताब है.
महिला कमर जहां के अनुसार इस वर्ष का रक्षाबंधन का त्यौहार उनके लिए बहुत महत्त्व रखता है क्योंकि इस वर्ष उनके भाई नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को दुख और त्रासदी से उबारने वाला तीन तलाक नियम को खत्म करने का कानून बना दिया है. ईसके साथ कश्मीर से 370 धारा हटाने का कानून लाया है. ३७० धारा हटाये जाने से काश्मीर एक बार फिर स्वर्ग बन जाएगा.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन कमर जहां के अनुसार वह पिछले 36 वर्षों से उन्हें राखी बांध रही है जब नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक थे. उसी दौरान महिला कमर जहां और उनके पति मोहसीन शेख से मुलाकात हुई थी पति मोहसिन शेख पेंटिंग का काम करते थे उन्हें मोदीजी ने देश के करंट विषयों पर और राष्ट्रहित में पेंटिंग बनाने के लिए उत्साहित किया। और इसी राय पर चल कर वह और उनका परिवार गुजरात के अहमदाबाद में एक सुखद जीवन यापन कर रहा है