दुकान से लहसुन-प्याज ले उड़े चोर, कैश को हाथ तक नहीं लगाया
देश में लगातार बढ़ रहे प्याज के दामो से जहा आम नागरिको को प्याज खरीदने में बार बार सोचना पड रहा है. वहि चोरो में इस प्याज के प्रति आकर्षण बढ़ा है. देश भर से चोरो द्वारा प्याज चोरी की लगातार खबरे आ रही है.
हल्दिया की एक दुकान से 50,000 रुपये की कीमत का लहसुन, प्याज और अदरक चोरी हो गया। चोरी करने वाले ने दुकान में रखे कैश को हाथ भी नहीं लगाया।
यह भी पढ़े – पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को चलती लोकल से बाहर फेका.
पश्चिम बंगाल के हल्दिया में एक दुकान में मंगलवार को चोरी हुई लेकिन कैश जस का तस रखा मिला। दुकान से चोरी हुआ 50,000 रुपये का लहसुन, अदरक और प्याज। प्याज की कीमतें 100 रुपये किलो तक पहुंचने पर दुकानदार ने दुकान में ये सब जमा कर लिया था ताकि बाद में प्रॉफिट मिल सके लेकिन तड़के हुई इस चोरी ने उनके होश उड़ा दिए।
यह भी पढ़े – कल्याण डोम्बिवली पुलिस की बाल मजदूरी विरुद्ध बड़ी करवाई, ६ मालिक गिरफ्तार
अक्षय दास नाम के व्यापारी ने बताया, ‘प्याज, लहसुन और अदरक से भरे 50,000 रुपये के बैग मेरी दुकान से चोरी हो गए। अदरक और लहसुन की मात्रा भले ही कम थी लेकिन उनकी कीमत 12,000 रुपये से ज्यादा थी। उनकी दुकान पूर्व मिदनापुर के सूतहाट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हल्दिया में स्थित है। चोरी होने से दास का बुरा हाल है।
यह भी पढ़े – कल्याण पश्चिम के विजन इन्फोटेक के संचालक जोग पर जानलेवा हमला